“डिजिटल उत्तराखंड की ओर एक और कदम: सीएम धामी ने CSC दिवस पर वी.एल.ई. को किया सम्मानित, डिजिटल क्रांति को बताया ग्रामीण परिवर्तन का माध्यम”

देहरादून,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वे चौक में आयोजित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस-2025 के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले वी.एल.ई. (VLE) – विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स को सम्मानित किया और उन्हें CSC वी.एल.ई. पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) न केवल डिजिटल सेवाओं का माध्यम है, बल्कि यह आज देश के कोने-कोने में बदलाव का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे दुर्गम भूगोल वाले राज्य में CSC की भूमिका और अधिक अहम हो जाती है, जहां यह सेवा ग्रामीण अंचलों में डिजिटल पहुंच का सशक्त माध्यम बन रही है।

सीएम धामी ने कहा कि आज CSC संचालक न केवल तकनीकी सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि वे गांवों के सामाजिक और आर्थिक जीवन को भी नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में वर्तमान में 13,000 से अधिक CSC केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से यूसीसी पंजीकरण, प्रमाण पत्र निर्माण, डिजिटल ट्रांजेक्शन सहित अनेक सेवाएं आमजन को प्राप्त हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” अभियान ने देश को डिजिटल क्रांति के पथ पर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकार की स्पष्ट नीति और पारदर्शी नियत का प्रतिबिंब है, जिसका परिणाम है कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाला देश बन गया है।

उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार से लेकर ग्राम पंचायतों तक डिजिटल सेवाओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार न केवल डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ई-गवर्नेंस, ई-टूरिज्म, मौसम विज्ञान, जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भी उन्नत तकनीकों जैसे एआई (AI), क्लाउड कम्प्यूटिंग, सैटेलाइट इमेजरी और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग बढ़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय साइंस-बेस्ड नॉलेज इकोनॉमी का होगा और उत्तराखंड सरकार इस दिशा में नवाचार और टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दे रही है।

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, CSC के वरिष्ठ अधिकारी भगवान पाटिल, कृष्ण कुमार सिंह, अश्विनी कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html