ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर मेयर और कांग्रेस नेता में तीखी बहस, विरोध में घिरी मेयर की गाड़ी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ऋषिकेश (देहरादून): शहर के परशुराम चौक से सत्संग भवन गंगानगर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर बुधवार को बड़ा हंगामा हो गया। मेयर शंभू पासवान और कांग्रेस नेता दीपक जाटव के बीच सड़क पर ही तीखी बहस हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस नेता ने मेयर की गाड़ी को घेर लिया और विरोध जताया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

मामला सड़क निर्माण में जेसीबी द्वारा जरूरत से ज्यादा खुदाई को लेकर था। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भरने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि कार्य अव्यवस्थित और बिना पारदर्शिता के हो रहा है।

दीपक जाटव ने मौके पर पहुंचकर मेयर से वर्क ऑर्डर और टेंडर की कॉपी दिखाने की मांग की। जब मेयर पासवान निरीक्षण को पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वर्क ऑर्डर की कॉपी नहीं दिखाए जाने पर नाराजगी और बढ़ गई, जिसके बाद मेयर और कांग्रेस नेता के बीच बहस ने उग्र रूप ले लिया।

दीपक जाटव ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य बिना टेंडर और वर्क ऑर्डर के किया जा रहा है और मिट्टी का गैरकानूनी तरीके से उठान कर बिक्री की गई है। उन्होंने कहा, “अगर मेयर साहब के पास सभी दस्तावेज थे, तो वह वहीं दिखाकर स्थिति स्पष्ट कर सकते थे।”

वहीं, मेयर शंभू पासवान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वर्क ऑर्डर की कॉपी नगर निगम कार्यालय में उपलब्ध है और सभी कार्य नियमों के तहत किए जा रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ को शांत किया और मेयर को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.