“एक पेड़ माँ के नाम”: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार से दिया पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का भावनात्मक संदेश 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को दिया नया आयाम, गंगा तट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का भी दिया संदेश, श्रद्धालुओं से संवाद कर जानी व्यवस्थाएं।

हरिद्वार, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित मेला नियंत्रण भवन परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का भावनात्मक आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “माँ और प्रकृति दोनों जीवनदायिनी हैं, और इनकी सेवा हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है।” उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है — हर नागरिक को अपनी माँ के सम्मान में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना, ताकि पर्यावरण संरक्षण एक जन-आंदोलन का रूप ले सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक असंतुलन जैसे मुद्दों से लड़ने में वृक्षारोपण की महती भूमिका है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि व्यक्तिगत भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण को जोड़ा जाए और अगली पीढ़ियों के लिए एक हरित, स्वच्छ भविष्य सुनिश्चित किया जाए।


गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान में किया सहभाग

मुख्यमंत्री श्री धामी ने पौधारोपण के बाद हर की पैड़ी के समीप सीसीआर गंगा घाट पर स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को व्यापक जन-आंदोलन बनाया गया है और उत्तराखंड सरकार इस दिशा में हर स्तर पर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और कहा कि तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता हमारे आचरण का प्रतिबिंब होनी चाहिए।


श्रद्धालुओं से सीधा संवाद, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

गंगा तट पर मुख्यमंत्री को अचानक अपने सामने पाकर श्रद्धालु हर्ष और आश्चर्य से भर उठे। कई तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई और उनकी सादगी, सहजता और आत्मीय व्यवहार की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने देशभर से आए श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग, आवास, खानपान, चिकित्सा, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं पर सीधा संवाद किया और फीडबैक प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें देवभूमि में अतिथि देवो भव: की भावना का अनुभव हुआ।


अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • सांसद कल्पना सैनी

  • विधायकगण: मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश

  • जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जेसल

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

  • राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय रोहेला

  • दर्जा राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि

  • बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महामंत्री आशु चौधरी

  • व्यापार मंडल पदाधिकारीगण: संजीव नेयर, सुनील सेठी

  • प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन

  • डीजीपी दीपम सेठ, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे,

  • सचिवगण: डॉ. पंकज कुमार पांडे, आर. मीनाक्षी सुन्दरम्

  • जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल न केवल एक पर्यावरणीय संदेश देती है, बल्कि माँ और प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को केंद्र में रखकर सामाजिक चेतना और जागरूकता का आंदोलन भी बनती जा रही है। “एक पेड़ माँ के नाम” और स्वच्छता जैसे अभियानों को उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर निभाकर एक मिसाल पेश की है, जो समाज को प्रेरित करने के साथ भावी पीढ़ी के लिए भी अनुकरणीय बनेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html