हरिद्वार नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. इस मामले में पीड़िता की मां जेल में बंद है.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिनों नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस पीड़िता की मां और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. वहीं अब इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई. एसआईटी टीम का गठन भी कर दिया गया है.

आरोप है कि मां ने ही अपने प्रेमी और अन्य दोस्त से अपनी सगी नाबालिग बेटी का कई बार सामूहिक दुष्कर्म कराया है. आरोपी महिला बीजेपी की पूर्व नेता भी रही है. इस केस के सामने आने के बाद बीजेपी ने आरोपी महिला को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से अब इस मामले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर उसे जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है. टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित कई अन्य अनुभवी अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं. टीम को निर्देशित किया गया है कि जांच निष्पक्ष और गहराई से की जाए. एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट व अन्य कार्रवाई की जाएगी.

जानिए कैसे सामने आया था मामला: जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता की मां बीजेपी की पूर्व नेता है, जो अपने पति से अलग अपने प्रेमी के साथ रहती थी. महिला के साथ उसकी बेटी भी रहती थी. आरोप है कि इस दौरान महिला ने अपने प्रेमी और एक अन्य दोस्त से अपनी ही नाबालिग बेटी का कई बार होटलों में सामूहिक दुष्कर्म कराया.

इसी बीच नाबालिग पीड़िता कुछ समय के लिए अपने पिता के पास रहने आ गई थी, लेकिन वो काफी गुमसुम सी रहती थी. बेटी के इस तरह से गुमसुम रहना का पिता ने कारण पूछा तो पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया. बेटी की आपबीती सुनकर पिता के पैर तले की जमीन खीसक गई थी. इसके बाद नाबालिग बेटी के पिता ने ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल नाबालिग पीड़िता की आरोपी मां और उसके दोनों साथी हरिद्वार जेल में बंद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.