बदरीनाथ धाम में देश की सबसे ऊंचाई पर FASTag सुविधा शुरू, तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा होगी आसान
चमोली, उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के अंतर्गत स्थित पवित्र बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे ऊंचाई पर FASTag सुविधा की शुरुआत की गई है। यह सुविधा अब तीर्थयात्रियों को ईको-पर्यटन शुल्क के भुगतान में आसानी प्रदान करेगी और ट्रैफिक जाम की समस्याओं को भी काफी हद तक कम करेगी।
इस सुविधा का वर्चुअल उद्घाटन जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम की ओर आने वाले वाहनों से नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा ईको पर्यटन शुल्क लिया जाता है। अब तक यह शुल्क नकद या क्यूआर कोड के माध्यम से वसूला जाता था, लेकिन तीर्थयात्रियों की भारी आमद के चलते भुगतान प्रक्रिया में देरी और जाम की समस्या बनी रहती थी।
फास्टैग से शुल्क भुगतान की सुविधा शुरू
अब FASTag तकनीक के माध्यम से तीर्थयात्री अपने वाहन के माध्यम से स्वचालित रूप से शुल्क का भुगतान कर सकेंगे, जिससे प्रवेश प्रक्रिया सरल और तेज़ होगी। यह सुविधा Park+ कंपनी के तकनीकी सहयोग से लागू की गई है।
कितना शुल्क लिया जाता है?
वर्ष 2022 में गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, बदरीनाथ में वाहनों से लिए जाने वाले ईको-पर्यटन शुल्क की दरें इस प्रकार हैं:
-
🚘 फोर व्हीलर: ₹60
-
🚐 टेम्पो ट्रैवलर / मिनी बस: ₹100
-
🚌 बस: ₹120
-
🚁 हेलीकॉप्टर: ₹1,000
नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि इस शुल्क से प्राप्त धनराशि का उपयोग निम्न कार्यों में किया जाता है:
-
बदरीनाथ धाम का पर्यटन विकास
-
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
-
चारधाम यात्रा के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती
-
बैरियर संचालन
-
धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सवों का आयोजन