“देहरादून में दिव्यांग बच्चों से यौन शोषण: बिना मान्यता के चल रहे बोर्डिंग स्कूल का पर्दाफाश, शिक्षक गिरफ्तार”

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो मानसिक रूप से दिव्यांग सगे भाइयों के साथ मारपीट और यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। यह अमानवीय घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र के बंजारावाला इलाके स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में घटी, जो विशेष बच्चों के लिए संचालित किया जा रहा था।

पीड़ित बच्चों की मां, जो मूल रूप से मुरादाबाद की निवासी हैं, की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के अटेंडर मोनूपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी बच्चों को लोहे की रॉड से पीटता था, पेट में लात मारता था और सिगरेट से जलाता था।

स्कूल निकला अवैध, बिना मान्यता के चल रहा था संचालन

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह बोर्डिंग स्कूल किसी भी सरकारी मान्यता के बिना चल रहा था। स्कूल की संचालिका पहले एक एनजीओ में काम करती थीं और फिर खुद का एनजीओ शुरू कर बिना अनुमति के ही स्कूल खोल लिया।

बताया गया कि उन्होंने समाज कल्याण विभाग को मान्यता के लिए आवेदन जरूर भेजा था, लेकिन उससे पहले ही स्कूल की शुरुआत कर दी। यही कारण है कि स्कूल में केवल तीन ही बच्चों का दाखिला हो सका।

प्रशासन और बाल आयोग की सख्त कार्रवाई

इस मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने यह भी कहा कि जिले में कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं, जिनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

बच्चों को फिलहाल बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया था, जहां से उन्हें रविवार को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोनों बच्चे ऑटिज्म से पीड़ित हैं और बयान ठीक से नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए पुलिस ने डीएम से सांकेतिक भाषा अनुवादक नियुक्त करने का आग्रह किया है, जिससे मंगलवार को उनके बयान दर्ज किए जा सकें।

राज्य बाल आयोग की सख्ती और नई नीति का संकेत

उत्तराखंड राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और अब बिना मान्यता वाले किड्स स्कूल और प्ले स्कूलों पर भी सख्ती की जाएगी। उन्होंने हाल ही में शिक्षा मंत्री के समक्ष एक नीति बनाने और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी, जिस पर शिक्षा विभाग ने मानक तैयार कर लिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6