सीएम धामी का युवाओं को संदेश: “देशहित सर्वोपरि, बनें फ्यूचर-रेडी”
देहरादून, – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह “जेनिथ-25 फेस्ट” में शामिल होकर युवाओं को देशहित को सर्वोपरि रखने और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए और संकट की हर घड़ी में राष्ट्र के साथ एकजुट होकर खड़े रहना चाहिए।
समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते रोजगार परिदृश्य को देखते हुए युवाओं को “फ्यूचर-रेडी” बनाना समय की मांग है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उद्योगों और कॉरपोरेट संस्थानों के साथ इंटर्नशिप और इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज के लिए समझौते किए हैं, ताकि युवा बदलते समय के अनुसार अपने कौशल को विकसित कर सकें। इसके अलावा, स्टार्टअप और इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति रोजगारोन्मुख और व्यावहारिक शिक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है।
स्वयं को सैनिक पुत्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उत्तराखंड की उस वीर भूमि से आते हैं, जहां प्रत्येक परिवार से कोई न कोई सेना में सेवा देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी सैनिकों की भांति सेवा-भावना, समर्पण और सजगता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि देश की एकता केवल सीमाओं पर ही नहीं बल्कि समाज में विचार और कर्मों से भी सुरक्षित होती है।
मुख्यमंत्री ने गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि संत परंपरा से जुड़ी संस्थाएं केवल शिक्षा नहीं, बल्कि संस्कार और जीवन मूल्यों का भी संवर्धन करती हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड और निर्माणाधीन आधुनिक कैंसर अस्पताल की भी प्रशंसा की, जिसे आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, विश्वविद्यालय की कुलपति कोमल सकलानी, छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।