काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान काशीपुर में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 1127.52 लाख रुपये की लागत से निर्मित सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय भवन काशीपुर एवं ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (काशीपुर, हरिद्वार एवं ऋषिकेश) का लोकार्पण किया, साथ ही 1013.95 लाख रुपये की लागत से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने 817.68 लाख रुपये की लागत से काशीपुर में उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित कार्यालय भवन, 233.86 लाख रुपये से ऋषिकेश में उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा निर्मित टेस्ट ट्रैक और 75.98 लाख रुपये से हरिद्वार में निर्मित ट्रैक का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण भी किया और इस पहल को पारदर्शी ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार बताया। उन्होंने बताया कि इन अत्याधुनिक ट्रैक्स के निर्माण से अब केवल दक्ष और योग्य चालकों को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा, जिससे सड़क हादसों में कमी आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को आधा करने के संकल्प को मजबूती देती है। उन्होंने बताया कि देहरादून में HAMS (Harnessing Automobile for Safety) मोबाइल एप आधारित ड्राइविंग टेस्ट प्रणाली पहले से लागू की जा चुकी है, जिसे राज्य के अन्य जिलों में भी विस्तार दिया जा रहा है।
धामी ने काशीपुर, हरिद्वार और ऋषिकेश में कुल 7 करोड़ रुपये की लागत से बने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स को सीएसआर के अंतर्गत मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से संभव बनाने पर आभार जताया। उन्होंने वाटर कूलर और मुफ्त एम्बुलेंस सेवाओं का भी फ्लैग ऑफ किया, जो काशीपुर के विभिन्न वार्डों में संचालित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि 2024 में अब तक 1090 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है, जिनमें से 70 प्रतिशत दुर्घटनाएँ तेज गति और लापरवाही से जुड़ी थीं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करें।
धामी ने काशीपुर के सर्वांगीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि लगभग 1950 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में पेयजल, सीवरेज, सड़क निर्माण, और सीवेज ट्रीटमेंट जैसी योजनाएँ तेज गति से संचालित हैं। इसके अलावा, 1100 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक हब और 100 करोड़ रुपये की अरोमा पार्क परियोजनाएँ भी चल रही हैं। काशीपुर में बहुमंजिला पार्किंग, नवीन तहसील भवन का निर्माण और चैती मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में शामिल करने की योजना भी सरकार के प्रमुख एजेंडे में है।
मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास हेतु उठाए गए कदमों की सराहना की और काशीपुर को एक आदर्श नगर बनाने की दिशा में उनके प्रयासों को सराहा।
sm88game.com – Official Platform Bangladesh – বাংলাদেশের বিশ্বস্ত অনলাইন গেমিং প্ল্যাটফর্ম – SEO SOYO
sm88bet.org – Official Bangladesh Login, App & Download Hub - SEO SOYO
SM88 – বাংলাদেশে BD Players দের জন্য Official Online Gaming Platform – SEO SOYO
SM88 - বাংলাদেশের বিশ্বস্ত অনলাইন গেমিং প্ল্যাটফর্ম - SEO SOYO
SM88 - Premier Online Gaming in Bangladesh - SEO SOYO
CK444 – Instant Login, App Download & Live Casino Access (BD) – SEO SOYO
CV666 হলো বাংলাদেশের জন্য তৈরি একটি অফিসিয়াল অনলাইন গেমিং ও ক্যাসিনো প্ল্যাটফর্ম। এখানে নিরাপত্তা, সহজ ব্যবহার এবং সংগঠিত ফিচারের উপর গুরুত্ব দেওয়া হয়।cv666a.com CV666 Official Online Gaming Platform in Bangladesh – SEO SOYO