पंचकेदार यात्रा 2025: 2 मई को खुलेंगे तुंगनाथ धाम और 21 मई को मध्यमेश्वर धाम के कपाट

रुद्रप्रयाग, पवित्र पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ धाम और द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोलने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को मिथुन लग्न में सुबह 10:15 बजे और मध्यमेश्वर धाम के कपाट 21 मई 2025 को कर्क लग्न में सुबह 11:30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

तुंगनाथ धाम की डोली यात्रा का कार्यक्रम:

  • 30 अप्रैल को मार्कंडेय मंदिर, मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर के लिए डोली प्रस्थान करेगी।

  • 1 मई को डोली चोपता में विश्राम करेगी।

  • 2 मई को सुबह डोली तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले जाएंगे।

मध्यमेश्वर धाम की डोली यात्रा का कार्यक्रम:

  • 18 मई को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से डोली की यात्रा आरंभ होगी।

  • 19 मई को डोली राकेश्वरी मंदिर, रांसी पहुंचेगी।

  • 20 मई को गौंडार गांव में विश्राम के बाद

  • 21 मई की सुबह मध्यमेश्वर धाम में प्रवेश कर कपाट खोले जाएंगे।

शीतकाल में तुंगनाथ की पूजा मक्कूमठ स्थित मार्कंडेय मंदिर और मध्यमेश्वर की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है। बैसाखी पर्व के अवसर पर दोनों ही धामों के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त परंपरागत विधि-विधान से तय किए गए।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन मार्गों को सुरक्षित व सुगम बनाने का कार्य भी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.