लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त खैनुरी मोटरमार्ग हुआ गड़्डों में तब्दील

सड़क की गुणवता के साथ खिलवाड़

 चमोली– उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया ,चमोली गोपेश्वर मुख्यालय से 10 किलो मीटर की दुरी पर स्थित खैनुरी गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…अगर सड़क की बात की जाय तो सड़क गड़्डों में तब्दील हो चूकी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पर पड़ रहा… स्थानीय लोगों को स्वास्थय सेवाओं को लेकर लिए भी दर दर भटकना पड़ रहा है….स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायकत करने बाद भी अधिकारियों ने सड़क की कोई सुध नहीं ली..साथ ही शासन प्रशासन और स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया है..वहीं सड़क निर्माण में घटिया सम्रागी का प्रयोग करने भी आरोप लगाया है…जिलाधिकारी से शिकायत करने भी सड़क के हालात जस के तस बने हुए है….सड़क खराब होने के चलते ग्रामीणों को खाद्य सामग्री भी मजबूर सिर पर रखकर लाना पड़ रहा है…लगातार हो रही बाऱिश से सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है और गड़डों और नाली में तब्दील हो चूंकी है….ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़क बनाई गई तो सड़क निर्माण कार्य में गुणवता के साथ खिलावाड़ किया जिस कारण आज ये सड़क गड़्डो में तब्दील हो चूंकी है सड़क पर जगह जगह गड़्डे हो जाने से लोगों को आने जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा बीमार लोगों को भी डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ग्रामीणों ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है

 

चमोली

बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त

खैनुरी मोटरमार्ग गड़्डों में तब्दील

स्वास्थय सेवाएं भी हो रही बाधित

खाद्य सामग्री लाने में हो रही परेशानी

स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप

 

 

 

 

1 Comment
  1. Jay Rawat says

    Nice uttarakhand 1st news

Leave A Reply

Your email address will not be published.