बदरीनाथ धाम हाथ में प्रसाद की थाली के साथ बदरीनाथ कूच कर रहे हकहकूकधारियों को रोका, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
बदरीनाथ धाम के दर्शनों को जाते स्थानीय लोग
बदरीनाथ धाम के दर्शनों को जाते स्थानीय लोग
चमोली बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम में सोमवार को हकहकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शनों को कूच किया। हाथ में प्रसाद की थाली लेकर
जैसे ही ही बदरीनाथ पुल के पास पहुंचे तो यहां पहले से ही मौजूद पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें रोक लिया।
यहां पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। करीब आधा घंटे तक आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हकहकूकधारी चारधाम यात्रा शुरू..
करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं। वहीं धाम में ही अपने आश्रम में मौनी बाबा का आमरण अनशन छठवें दिन भी जारी है। बाबा का आरोप है..
कि आज तक कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। उन्होंने शीघ्र स्थानीय लोगों के साथ ही संत समाज को बदरीनाथ के दर्शनों की अनुमति देने की मांग उठाई है।