महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस।

महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस।

महिला कांस्टेबल की फांसी लगाकर आत्महत्या से एक बार फिर से महकमे में हड़कंप मच गया है। टिहरी जनपद में 32 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।

महिला कांस्टेबल ने पूरी घटना के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है, नया गांव चौकी में तैनात आईआरबी की महिला बटालियन-सी कांस्टेबल प्रियंका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रियंका पटेल नगर क्षेत्र के झिवरेहड़ी की रहने वाली है, जनता का भाई आशीष गुड़ियाल अभी उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल है, इन दिनों दोनों टिहरी गढ़वाल में तैनात हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है, इससे पहले हल्द्वानी में फायर के जवान और पुलिस के एक जवान ने आत्महत्या की थी, ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस के जवान किस तरह के मानसिक दबाव से चल रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.