दीपावली पर उत्तराखंड में बिकी 6.67 लाख पेटी शराब, सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व

देहरादून: इस बार उत्तराखंड में दीपावली त्योहार के दौरान शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। त्योहार के 15 दिनों के भीतर ही राज्यभर में करीब 6.67 लाख पेटियां शराब की बिकीं, जिससे सरकार को भारी राजस्व प्राप्त हुआ और व्यापारियों की भी बल्ले-बल्ले हो गई।

आबकारी विभाग के अनुसार, इस बार शराब बिक्री से लगभग ₹367 करोड़ का कारोबार हुआ है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा ₹280–₹300 करोड़ के बीच था। यानी इस साल बिक्री में लगभग 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

  • दीपावली पर उत्तराखंड में बिकी 6.67 लाख पेटी शराब

  • शराब बिक्री से सरकार को मिला ₹367 करोड़ का राजस्व

  • देहरादून-हरिद्वार में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

  • त्योहारी सीजन में शराब कारोबार में 25% उछाल

  • दीपावली पर चमका कारोबार, आबकारी विभाग की आमदनी बढ़ी

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि त्योहारी सीजन में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई। उन्होंने कहा कि इस बार कई दुकानों पर स्टॉक त्योहार से पहले ही खत्म हो गया था। आबकारी विभाग के मुताबिक, यह बिक्री वृद्धि न केवल व्यापारियों के लिए फायदेमंद रही बल्कि राज्य सरकार के खजाने में भी कई करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व पहुंचा।

इन शहरों में सबसे ज्यादा बिकी शराब

उत्तराखंड के चार प्रमुख शहरों — देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर और हल्द्वानी — में शराब की बिक्री ने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ी। दीपावली से पहले ही इन शहरों की दुकानों पर लंबी कतारें लगने लगी थीं। प्रीमियम ब्रांडों की कई बोतलें तो स्टॉक में आते ही खत्म हो गईं।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि दीपावली पर शराब की बिक्री में यह उछाल पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा रहा है। बढ़ी हुई बिक्री से जहां दुकानदारों की आमदनी में वृद्धि हुई, वहीं राज्य सरकार को भी करोड़ों का अतिरिक्त राजस्व लाभ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.