1984 सिख विरोधी दंगे: जनकपुरी–विकासपुरी हिंसा मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से सज्जन कुमार बरी

चंडीगढ़/नई दिल्ली। वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े जनकपुरी और विकासपुरी हिंसा मामलों में बड़ा कानूनी घटनाक्रम सामने आया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद सज्जन कुमार को इन मामलों में बरी कर दिया है। अदालत के इस फैसले के साथ ही दशकों पुराने इस प्रकरण में सज्जन कुमार को राहत मिली है।

अदालत द्वारा बरी किए जाने की जानकारी दिए जाने पर सज्जन कुमार ने कोर्ट में दोनों हाथ जोड़कर धन्यवाद व्यक्त किया। उनके वकील ने बताया कि अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में उन्हें दोषमुक्त किया है और अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में सफल नहीं हो सका। बचाव पक्ष का कहना था कि इस केस में सज्जन कुमार की घटनास्थल पर मौजूदगी (प्रेजेंस) साबित नहीं हो पाई।

यह मामला 1984 में जनकपुरी और विकासपुरी क्षेत्रों में हुए दंगों से जुड़ा है, जिनमें दो लोगों की मौत हुई थी। जनकपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 1 नवंबर 1984 को दो सिख नागरिक—सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह—की हत्या की गई थी। वहीं, विकासपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज दूसरे मामले में 2 नवंबर 1984 को गुरचरण सिंह को जिंदा जलाने का आरोप दर्ज है।

पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार इन दोनों मामलों में आरोपी थे। हालांकि, अदालत में अपने बयान के दौरान उन्होंने सभी आरोपों से सिरे से इनकार किया था। सात जुलाई को बयान दर्ज कराते समय सज्जन कुमार ने कहा था कि वे दंगों के दौरान घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे और उन्हें झूठा फंसाया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि वे न तो इन घटनाओं में शामिल थे और न ही कभी शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस केस में 36 साल बाद सज्जन कुमार का नाम जोड़ा गया था, जिसे लेकर बचाव पक्ष ने लगातार सवाल उठाए थे। अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों, गवाहों के बयानों और रिकॉर्ड का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें बरी करने का फैसला सुनाया।

हालांकि, 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े अन्य मामलों में सज्जन कुमार को पहले अलग-अलग अदालती फैसलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन जनकपुरी और विकासपुरी के इस विशेष मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर इन दंगों से जुड़े मामलों में सबूतों और जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html