श्री हरप्रीत सिंह ने पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क जी आई टैग ,आदि के आवेदन वा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से से बताया
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पेटेंट ऑफिस दिल्ली के द्वारा नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन(NIPAM) के तत्वाधान में बौद्धिक संपदा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। CGPT DTM के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड से एग्जामिनर श्री हरप्रीत सिंह कैथ एवं डॉक्टर कृष्ण कुमार उपस्थित थे।श्री हरप्रीत सिंह ने पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क जी आई टैग ,आदि के आवेदन वा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से वा रूचिपूर्ण तरीके से बताया।
इनसे पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने वाणिज्य मंत्रालय से आए एक्सपर्ट्स वा अतिथिओ का स्वागत किया।।एवं कहा की यह आयोजन छात्र छात्र छात्राओं वा प्राध्यापको के लिए ज्ञानवर्धक होगा। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अंजली वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया वा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉक्टर कंचन सिंह, डॉक्टर वल्लरी कुकरेती, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर एस के कुडियाल,डॉक्टर आशा रोंगली, डॉक्टर नीलू कुमारी, डॉक्टर ऊषा नेगी,डॉक्टर अनिल भट्ट, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर संगीता रावत, डॉक्टर किरण जोशी, डॉक्टर नवीन नैथानी, डॉक्टर मनीषा ,डॉक्टर प्रतिभा उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त सिद्धांत शीतल खोलिया,बहुगुणा, सुरेखा राणा, विवेक लोधी,विशाल, शुभम रावत, सपना, रचना, रोहित,,शुभम रावत, दिव्यांशु जोशी,रिया सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।