वेस्टिज कंपनी से जुड़कर युवाओं ने संवारा अपना भविष्य।

डोईवाला।

संजय राठौर

वेस्टिज कंपनी से जुड़कर युवाओं ने संवारा अपना भविष्य।

डोईवाला के भानियावाला में वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर सैकड़ों युवाओं ने जहां अपना खुद का रोजगार खड़ा किया तो वही कंपनी के साथ जुड़कर स्वरोजगार को भी एक नया आयाम मिला।

मार्केटिंग के क्षेत्र में वेस्टीज कंपनी लंबे समय से युवाओं के साथ मिलकर जहां काम कर रही है तो वहीं सैकड़ों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लिए एक शानदार पहल भी है भानियावाला में हुई अचीवमेंट वर्कशॉप में 8 शानदार काम करने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से एक एक गाड़ी दी गई।

कंपनी के साथ जुड़े युवा धीरज नेगी ने कहा कि आज गाड़ी मिलने से बेहद उत्साहित हूं और वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर मैं अपना खुद का रोजगार भी स्थापित कर पाया हूं कंपनी के माध्यम से मार्केटिंग के कार्य किए जाते हैं जिसमें तमाम प्रोडक्ट को आम लोगों तक पहुंचाने का हम माध्यम बनते हैं आज के कार्यक्रम से युवाओं में एक संदेश भी देने की कोशिश की गई है कि निजी क्षेत्र में भी स्वरोजगार एक बहुत अच्छा माध्यम है वेस्टीज कंपनी के तमाम लोगों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्कशॉप में आए युवाओं से कहा कि अगर मेहनत के साथ कोई भी काम किया जाए तो उसमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है।

2 Comments
  1. Mukesh semwal says

    I am proud of Vestige

    1. Uttarakhand First News says

      thx

Leave A Reply

Your email address will not be published.