विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में किया गया

डोईवाला

संजय राठौर

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डोईवाला के मनोविज्ञान विभाग के द्वारा किया गया l

महाविद्यालय व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के मध्य हुए एमओयू के तहत आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष की डॉ मालिनी श्रीवास्तव विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रही l जिनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सुधार एवं कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुई मानसिक समस्याओं एवं उनके निवारण हेतु जानकारी प्रदान की गई साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.सी नैनवाल द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए l

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.वंदना गौड़ ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संदर्भ में अपने विचार साझा किए तथा विभाग में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया व विभाग द्वारा क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें मनीषा रावत बी .ए .पंचम समेस्टर दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रही व पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान सुरेखा राणा एम ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान ओमकाला बी. ए .पंचम समेस्टर ने प्राप्त किया l कार्यक्रम में डॉ. डीएन तिवारी, डॉ.आर. एस. रावत, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. पूनम पांडे, डॉ.कंचन लता सिंह, मनोज भूषण, दीपेंद्र चौहान, हिमानी रतूड़ी, आदि छात्र उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.