रुड़की में बच्चों का विवाद पहुंचा परिजनों तक, दोनों पक्ष की मारपीट में गर्भवती महिला हुई घायल
रुड़की। क्षेत्र के ब्रह्मपुर जट्ट गांव में बच्चों के बीच का विवाद परिजनों के बीच तक पहुंच गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। मारपीट में एक गर्भवती महिला के साथ ही लगभग 12 लोग घायल हो गए है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों में से किसी के भी द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है, जिसके चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की जाएगी। दरअसल रुड़की के ब्रह्मपुर जट्ट गांव में देर शाम को कुछ बच्चे गली के बाहर खेल रहे थे, तभी दो बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
दोनों में पहले काफी मारपीट हुई, और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बात परिजनों तक पहुंच गई, और परिजन भी आपस में उलझ गए। आपस में दोनों पक्षों की भिड़त कुछ इस तरह से हुई कि देखते ही देखते दोनों पक्ष भी आपस में लड़ने लगे, और लाठीचार्ज शुरु हो गया। लाठीचार्ज में एक गर्भवती महिला समेत लगभग 12 लोग घायल हो गए है। गरीमियत यह रही कि गर्भवती महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है, उन्हें केवल मामूली सी चोट लगी है, जो कि प्राथमिक उपचार से ही ठीक हो जाएगी। दोनों पक्षों के इतने लोग घायल होने के बाद सूचना पर 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। दो लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।