राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने सपेरा बस्ती में जागरूकता रैली निकाली
डोईवाला
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने योग, ध्यान वा प्राणायाम से दिनचर्या प्रारंभ की। उसके उपरांत स्वयंसेवी अपने कार्य स्थल सपेरा बस्ती जागरूकता रैली निकालते हुए गए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण पर नारे लगाए बाद में बस्ती में स्थानीय लोगो के साथ मिलकर स्वच्छता कार्य किया।
बौद्धिक सत्र दो भाग में हुआ। प्रथम सत्र में नगरपालिका अध्यक्ष श्री सागर मनवाल जी उपस्थित हुए।उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़े और यह प्रशिक्षण उन्हें शिविर में रहकर प्राप्त होता है। उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहभागिता करवाई गई। श्री सागर मनवाल द्वारा परिसर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था तथा प्रकाश की व्यवस्था की गई। बाद में उन्होंने फलों का वितरण भी किया गया। बौद्धिक सत्र के दूसरे भाग में प्रो शुक्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके अनुभवों को साझा किया। डॉक्टर आर एस रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना का जीवन मे क्या महत्व है वा जीवन मूल्यों वा व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान बताए। स्वयंसेवी गौरव भट्ट एवं अंजली गौर ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा एवं डॉक्टर नूर हसन , रश्मि , गौरव, गुंजन सेठी, पवन तिवारी , अमीषा राणा ,कैंप कमांडर सोनाली काला उपस्थित रहे।