प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा डॉ राखी पंचोला एवं डॉ नूर हसन की पुस्तकों का विमोचन
डॉ राखी पंचोला की पुस्तक में जून २०२० में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में देश भर से आये २५ शोध पत्रों का प्रकाशन किया डॉ नूर हसन की पुस्तक मई मार्च २०२१ में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में देश भर से ५२ आये शोध पत्रों का प्रकाशन किया
डोईवाला :
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय की डॉ राखी पंचोला की पुस्तक वैश्विक महामारी कोविड 19 कोविड प्रभाव एवं सीख एवं डॉ नूर हसन की पुस्तक भारतीय साहित्य एवं परम्पराओ में सामाजिक सहिष्णुता का विमोचनकिया गया।
सोमवार को दून यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में दोनों पुस्तकों का विमोचन किया गया।
डॉ राखी पंचोला की पुस्तक में २५ विषय से सम्बंधित शोध पत्र तथा डॉ नूर हसन की पुस्तक में ५२ शोधपत्र प्रकाशित किये गए हैं।
पुस्तको में २०२० और २०२१ में आयोजित दो अलग-अलग राष्ट्रीय वेबिनार में आए शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया है जो सम्पूर्ण देश से विभिन राज्यों के प्राध्यापकों ने अपना योगदान दिया।
डॉ राखी पंचोला शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीती विज्ञान की एवं डॉ नूर हसन इतिहास के प्राध्यापक है।
प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं डोईवाला कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार ने दोनों प्राध्यापकों को पुस्तक विमोचन की शुभकामनायें दी।