कालाढूंगी–नैनीताल रोड पर भीषण हादसा, कैंची धाम जा रहे पर्यटन वाहन की टक्कर से छह घायल; महिला की हालत नाजुक

नैनीताल। नैनीताल जनपद के कालाढूंगी–नैनीताल बजून मार्ग पर सोमवार को कैंची धाम जा रहे दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें झारखंड की एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना स्थल पर वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर कुछ देर यातायात भी प्रभावित रहा।

झारखंड की महिला गंभीर, हायर सेंटर रेफर

गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान पुष्पलता (निवासी नलीफ तोशी, झारखंड) के रूप में हुई है। वह अपने मंगेतर राकेश के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही थीं। बताया गया है कि राकेश उत्तराखंड के भिकियासैंण क्षेत्र में एक निजी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झारखंड निवासी परिवार का वाहन सड़क किनारे खड़ा किया गया था, क्योंकि महिला को अचानक उल्टी आने लगी। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी कार ने नियंत्रण खो दिया और खड़े वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

स्थानीय युवाओं ने दिखाई तत्परता, घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

घटना के बाद मौके से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव और प्रवेश ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला, पुलिस को सूचना दी और गंभीर घायल महिला को राजकीय बीडी पांडे अस्पताल, नैनीताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बाकी घायलों में एक युवक को गहरी चोटें आई हैं, जबकि चार लोगों को मामूली खरोंचें लगी हैं। हादसे के बाद एक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस जांच में जुटी, तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार एवं अचानक वाहन नियंत्रण खोने को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोगों ने समय पर सहायता करने वाले युवाओं की सराहना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html