ऑकलैंड में भारत ने ठोके 306 रन, धवन-अय्यर और गिल ने जीता दिल- वाशिंगटन की सुंदर पारी
ऑकलैंड। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 306 रन बनाए। टीम इंडिया के इस बेहतरीन स्कोर में तीन बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया। शुभमन गिल ने भी शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी। श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 80 रनों की गजब पारी निकली। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया।
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन और टिम साउदी ने सबसे अधिक 3-3 विकेट चटकाए। वहीं भारत के दिए हुए लक्ष्य की पीछा करने कीवी टीम के बल्लेबाज क्रीज पर उतर गए हैं। भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की ओर पहले ओवर से तीन रन दिए। खबर लिखे जाने तक फिन एलन और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी मैदान पर टिकी हुई थी।