उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन ने की बैठक उत्तराखंड के सभी पूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठनों को एक सूत्र में बांधने पर विचार
रायवाला
संजय राठौर
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन ने की बैठक उत्तराखंड के सभी पूर्व सैनिक
अर्धसैनिक संगठनों को एक सूत्र में बांधने पर विचार
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन की एक बैठक रायवाला शाखा के मिलन केंद्र आज में आयोजित की गई संचालन कर रहे कैप्टन रिटायर्ड राज्य सैनिक परिषद ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह राणा द्वारा की गई बैठक में समस्त उत्तराखंड के पूर्व सैनिक संगठनों एवं पूर्व सैनिकों को एक सूत्र में बांधने पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया और सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत कर बैठक में क्षेत्र के अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया वही कैप्टन भगत सिंह राणा और संरक्षक कमांडो विनोद कुमार ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में कर्नल गंगा सिंह रावत ने काम किया है और संगठन को ऊंचाइयों पर ले गए उसी तरह उत्तराखंड पूर्व सैनिक और अर्धसैनिक संगठनों को केंद्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित कर और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हर संभव कार्यों को अपने अंजाम तक पहुंचा सकें सभी के विचार विमर्श से बैठक में निर्णय लिया गया कि सबको संगठित करने की सहमति बनी और अगली बैठक ऋषिकेश या डोईवाला क्षेत्र में आयोजित की जाएगी जिसकी सूचना और दिन तय करके अन्य संगठनों और भूतपूर्व सैनिकों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा
बैठक में सूबेदार रिटायर्ड हुकम सिंह जड़धारी शाखा रायवाला, कैप्टन रिटायर्ड भगत सिंह राणा अध्यक्ष डोईवाला, कमांडो विनोद कुमार संरक्षक डोईवाला, सूबेदार मेजर रिटायर्ड दिनेश चंद्र सकलानी अध्यक्ष देवभूमि कल्याण समिति हरिद्वार, कैप्टन रिटायर्ड जीपी उनियाल संगठन सैनिक संरक्षक रायवाला, नायक रिटायर्ड शंकर दयाल धनै पूर्व अध्यक्ष रायवाला प्रधान खांडगांव, रिटायर प्रीतम सिंह रावत, जीडाआरशिवनंदन हरिद्वार संगठन, सूबेदार रिटायर्ड अमर सिंह कंडारी रायवाला, कैप्टन रिटायर्ड हर्षमणि लसियाल पूर्व अध्यक्ष रायवाला, वीरेंद्र रावत पूरन सिंह हवलदार रिटायर्ड सेन सिंह पवार सूबेदार रिटायर्ड सुरेश पुंडीर उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन डोईवाला आदि मौजूद रहे