स्काई9 एविएशन अकादमी देहरादून के द्वारा कार्यशाला में करियर और विभिन्न जॉब के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया

आज दिनांक 27 अक्टूबर को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के करियर काउंसिलिंग सेल के द्वारा आयोजित स्काई9 एविएशन अकादमी देहरादून के द्वारा कार्यशाला में करियर और विभिन्न जॉब के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया यह कार्यशाला कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल के सहयोग के द्वारा आयोजित किया जा सका जिसमे कॉलेज के करियर काउंसलिंग सेल से डॉ राखी पंचौला तथा सेल के मीडिया प्रभारी डॉ पलव्वी मिश्रा एवम डॉ अंजलि वर्मा के सहयोग से सफल हो पाया l

इस कार्यशाला में मार्गदर्शन करने के लिए स्काई9 एविएशन अकादमी की तरफ से मुख्य अतिथि वक्ता मिस दीपिका जुगरान द्वारा सभी विद्यार्थियों को भिन्न भिन्न क्षेत्रों जैसे एविएशन हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म के बारे में मार्गदर्शन दिया गया जिससे कोई भी विद्यार्थी जो इन क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहता है 10 से 12 महीने के प्रशिक्षण के बाद एक अच्छी जॉब का अवसर पा सकते हैं और इन क्षेत्रों में अपना भविष्य निर्मित कर सकते हैं l

इसी के साथ में मिस्टर अंकित सचदेवा जो की स्काई 9 में प्लेसमेंट हेड हैं उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के माध्यम भी बताए साथ ही इस इवेंट को मिस अंजलि राजभर और उनके साथ इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी निदा और आतिया भी मौज़ूद थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.