शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NCC एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया

डोईवाला

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एनसीसी द्वारा प्रथम एलुमिनाइ मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल की उपस्थिति में NCC के पूर्व कैडेट्स द्वारा केक काटकर किया गया।

कार्यक्रम में डॉ डीएन तिवारी, डॉ संतोष वर्मा ,डॉ आर एस रावत, डॉ नथानी, डॉ एन डी शुक्ला, डॉ सतीश पंत , मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में अजय पांचाल,किरन कुमार, अमन कुमार, कुशाग्र शर्मा ,अभिषेक, प्रमोद सिंह पूर्व छात्र उपस्थित थे। पूर्व कैडेट्स के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया तथा पूर्व कैडेट अजय पांचाल द्वारा अनुशासन को लेकर बात कही गई। तत्पश्चात NCC कैडेट्स के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 1.सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कैलाश सिंह, मोहित डंगवाल, दीपिका बिलोरी 2.सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए तमन्ना,3. क्रीड़ा में तत्परता के लिए राधा, रिया जोशी,हितेंद्र सिंह 4. समय की पाबंदी के लिए सुशील कुमार, अक्षिता राणा, रिया जोशी 5. नेतृत्व कौशल के लिए विवेक पांचाल 6.रचनात्मक कौशल के लिए शीतल रावत 7. सहयोग की भावना के लिए मोहित कनौजिया ,शिवानी नेगी, दिशा शर्मा, प्रिया, शुभम रावत व सक्रिय प्रतिभागिता के लिए मोहम्मद आसिफ को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी लै.डाॅ.वल्लरी कुकरेती द्वारा धन्यवाद वाचन किया गया। कार्यक्रम में समस्त NCC कैडेट्स की प्रतिभागिता रही ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates