रास्ता भटकने से लापता हुए 03 यात्री- SDRF ने सर्च ऑपरेशन चला कर ढूंढ निकाला

SDRF मुख्यालय जोलीग्रांट

डोईवाला

संजय राठौर

SDRF मुख्यालय जोलीग्रांट

त्रिजुगीनारायण-केदारनाथ वैकल्पिक मार्ग पर रास्ता भटकने से लापता हुए 03 यात्री- SDRF ने सर्च ऑपरेशन चला कर ढूंढ निकाला

 

02 अक्टूबर को थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि त्रिजुगीनारायण से आगे केदारनाथ के वैकल्पिक मार्ग पर 03 यात्री रास्ता भटक कर लापता हो गए है जिन्हें ढूढ़ने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सोनप्रयाग से सब इंस्पेक्टर कर्ण सिंह रेस्क्यू टीम तत्काल लापता लोगो की खोजबीन हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्रिजुगीनारायण-केदारनाथ वैकल्पिक मार्ग पर खोजबीन करते हुए 03 यात्रियों कार्तिक सन उम्र 19 साल, दिव्यांशु माहेश्वरी उम्र 24 , व सात्विक रेड्डी उम्र 19 वर्ष, को खोज निकाला और सुरक्षित मार्ग से वापिस लाते हुए जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates