चारधाम यात्रा शुरू को लेकर होटल व्यवसायी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले

चारधाम यात्रा शुरू को लेकर होटल व्यवसायी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले

उत्तरकाशी से जहां उत्तराखंड में दो साल से प्रभावित चल रही चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर होटल व्यवसायी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। इस दौरान होटल व्यवसायियों ने 9 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपते हुए जल्द चारधामों की यात्रा को गाइडलाइन जारी करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को भरोसा दिया कि जल्द उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।… कोरोना संक्रमण के चलते 2020 से राज्य में चारधाम यात्रा पूरी तरह प्रभावित चल रही है। इससे राज्य के हजारों व्यवसायियों और उनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। होटलों के लिए पहले से लोन, बिजली पानी के बिल और बिना यात्रा के स्टाफ और दूसरे खर्चों ने व्यवसायियों को बर्बाद कर दिया है। यही कारण है कि 2020 के बाद 2021 में शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर व्यवसायी मुखर हो रखे हैं। सरकार ने गाइडलाइन भी तैयार की लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया। यात्रा शुरू कराने को लेकर पूरे राज्य में होटल व्यवसायियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। आज देहरादून पहुंचे होटल एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। यमुनोत्री विधानसभा के विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में यमुनाघाटी अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, केदारघाटी अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी और बद्रीनाथ उपाध्यक्ष मोहन मेहता एवं अन्य पदाधिकारियों मुख्यमंत्री धामी से जल्द चारधाम यात्रा शुरू कराने तथा अन्य मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.