आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह ने दी जानकारी

सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे भिकियासैंण ब्लॉक के गांव

आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह ने दी जानकारी

रानीखेत। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रानीखेत विधानसभा के ब्लॉक भिकियासैंण के ककलासों क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा वर्तमान में रिंगड़िया,नूना,द्योरापानी, सूनी, कोट,चौनलिया, निगराली ,गुजरगड़ी,उगलिया,बम्योली, डढुली,बुंगानौराड़,भवनली आदि ग्राम सभाओं में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के हरित भारत उद्देश्य के तहत कुल 255 सौर ऊर्जा की लाइटें लगाई जा रही है। वर्तमान में लाइटों को लगाने का कार्य तेजी से प्रारम्भ हो रहा है औऱ प्रत्येक ग्रामसभा तक सभी लाइटें पहुंचें इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।पूर्व में किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य नहीं किया है आज इसको धरातलीय रूप देकर मोदी जी ने सच्चे जनसेवक का अपना संकल्प पूरा किया है । ककलासों के सभी जनसेवक भी बधाई के पात्र हैं और मैं विशेष रूप से आभार सांसद अजय टम्टा जी,केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी का भी विशेष आभार प्रकट करती हूं कि आपने लोगों की इस मांग को पूर्ण कराने का हर संभव प्रयास किया औऱ आज आपके ही योगदान से विशाल क्षेत्र में यह कार्य हो रहा है।
जनमानस की मांगों के अनुरूप कार्य करना मोदी जा का संकल्प है उनकी इन्हीं विचारधाराओं से हमें भी प्रेरणा मिलती है। योजना से सवा सौ लाइट 15 अगस्त तक और शेष उसके बाद शीघ्रता से लगेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.