डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण व पीपीपी मोड से मुक्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस पंचायत संगठन व युवा कांग्रेस द्वारा सरकार का पुतला दहन किया गया ।
डोईवाला
डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण व पीपीपी मोड से मुक्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस पंचायत संगठन व युवा कांग्रेस द्वारा सरकार का पुतला दहन किया गया ।…राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के उच्चीकरण व पीपीपी मोड़ से मुक्त करने की मांग को लेकर डोईवाला चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया ।….राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल व परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला की जनता काफी समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का उच्चीकरण और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं की मांग कर रही है पर भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड़ पर दे दिया गया व जनता को इससे कुछ प्राप्त नही हुआ । आज डोईवाला स्वास्थ्य केंद्र मात्र एक रेफर सेंटर बन कर रह गया है ।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी व डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि डोईवाला निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है व उसके लिए डोईवाला स्वास्थ्य केंद्र का जल्द से जल्द उच्चीकरण किया जाना चाहिए । अगर जल्द ही हमारी मांगो का समाधान नही किया गया तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि हमारी मांग है कि स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड़ से मुक्त किया जाए व अस्तपताल का उच्चीकरण किया जाए ।

पुतला दहन कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,कांग्रेस पंचायत संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरूवान महिला सेवा दल प्रदेश महासचिव सोनी कुरैशी शास्त्री,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा,डोईवाला युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव मल्होत्रा,मनीष यादव,सुनील थपलियाल, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस मंजीत रावत,तेजपाल सैनी,आरती वर्मा,संगीता तोमर,पूर्व सभासद बाला देवी,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली, आयुष पाल,संजीव भट्ट, करतार सिंह, अतुल शर्मा, इलयास, उस्मान, अमित सैनी,अनीश अहमद,युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव विमल गोला,वसीम,सादिक,सूरज भट्ट,सार्थक सैनी,टिंकू,सौरभ पाल,मनोज पाल, मनप्रीत सैनी,आशिक अली,हिमांशु बढ़ाना आदि मौजूद रहे।