बिजली विभाग का कर्मचारी बन ठगे एक लाख 99 हजार रूपये

देहरादून। बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर खाते से एक लाख 99 हजार रूपये निकालने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

देहरादून। बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर खाते से एक लाख 99 हजार रूपये निकालने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनारगांव भानियावाला निवासी मंगलानंद बैलवाल ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 26 फरवरी को शाम के समय सात बजे उसके फोन जिसका मोबाईल पर काल आयी और बिजली के कनैक्शन को काटने के लिए एक मैसेज आया और उसे इस मैसेज में एक मोबइल नंम्बर पर कॉल करने को कहा।

उसने कॉल किया, तो उसने बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर उसे बिजली कनेक्शन से सबंधित बिल को अपग्रेड करने को कहाकर, उसने फोन पर क्यूकर सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवाकर, उसमें मोबाईल नम्बर और ई—मेल डालने को कहा, उसके बाद उसने उससे नेट बैंकिग के द्वारा बिल के अपग्रेड में राशि का भुगतान करने को कहा,

परन्तु उसने उसे कॉल पर बोला कि उसके सिम में नेटवर्किग नहीं है और उसने फोन बंद कर दिया। जिसके बाद उसके पास मैसेज आया कि उसके खाते से एक लाख 99 हजार रूपये निकल गये हैं। जिसके बाद उसको पता चला कि उसके साथ साईबर ठगी हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.