बदरीनाथ हाईवे कही स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद वाहनों की आवाजाही रुकी..

 

बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, छिनका और बिरही चाडे पर पहाड़ी से मलबा आने से नेशनल हाईवे  बंद …

चमोली : शनिवार रात्रि को हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों मार्ग बंद शनिवार रात्रि बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग कही स्थानों पर बंद हो गया है जिसकी सूचना मिलने के बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से एक स्थान पर जहां पहाड़ी से आए मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। वही हाईवे दो स्थानों पर अभी भी बाधित पड़ा हुआ है। एनएचआईडीसीएल की ओर से दोनों जगहों पर हाईवे को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

रात्रि को चमोली जिले में हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, छिनका और बिरही चाडे पर पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित हो गया है। जिससे बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है। हाईवे बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से जहां पागल नाला में हाईवे को सुचारू कर लिया गया है। वही छिनका और बिरही चाडे पर हाइवे को सुचारू करने प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.