मंत्री का बयान…खेल में मेडल जीतने वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी,

देहरादूनः ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी पेशकश की है। उत्तराखंड राज्य सरकार नई खेल नीति 2020 में एक और बड़ा संशोधन करने जा रही है। जिसके तहत मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को समूह “क” में नौकरी देने की बात कही है। हालांकि, इसके लिए नई खेल नीति 2020 में संशोधन किया जाएगा।

खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए नई खेल नीति बनाई गई है। साथ ही बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए इस नई खेल नीति में यह भी व्यवस्था की गई है कि जो खिलाड़ी, ओलंपिक में मेडल जीतेगा उसे समूह ‘क’, कॉमनवेल्थ में मेडल जीतेगा उसे समूह ‘ख’ में सरकारी नौकरी दी जाएगी। गौरतलब है कि इस नई खेल नीति से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा। हालांकि इससे पहले भी नीति में संशोधन हो चुका है। यह नई खेल नीति, अक्टूबर 2020 में हुई कैबिनेट की बैठक में पास कर दी गई थी। जिसके तहत नई खेल नीति 2020 में उत्तराखंड राज्य सरकार ने खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के लिए कई बड़े पुरस्कार रखे हैं। लेकिन अभी तक धरातल पर इसे लागू नहीं किया गया है। इसकी वजह तकनीकी दिक्कते बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.