महारानी अवंती बाई का जन्मोत्सव
डोईवाला~~ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अवंतीबाई लोधी का जन्मदिन फूल माला अर्पित कर कर किया याद वीरांगना अवंती बाई लोधी को रानी अवन्तीबाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थीं। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार रही 1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की अहम भूमिका थी, जिससे भारत के इतिहास में एक नई क्रांति आई।

महारानी अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831, डिण्डोरी में हुआ था
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना महारानी अवंतिबाई लोधी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनको याद किया गया।
भाजपा डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी ने अपना बलिदान देकर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज पूरे देश को उन पर गर्व है ऐसी वीरांगनाओं की बदौलत ही आज हम आजादी से जी पा रहे हैं उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता आने वाली पीढ़ियां भी उनके बलिदान ओर शौर्य को हमेशा याद रखेंगी। वन्ही भाजपा कार्यकर्ताओं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर पूर्व प्रधान व भाजपा विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी सुंदर लोधी कमल गोला पम्मी राज पंकज बहुगुणा मोहन लोधी सुमित लोधी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।