विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 34 लाभार्थियों को पांच लाख से अधिक रुपए के चेक वितरित किए

ऋषिकेश  बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 34 लाभार्थियों को पांच लाख से अधिक रुपए के चेक वितरित किए l इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है l
जरूरतमंदों को चेक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि उनका धर्म और कर्म जनसेवा है और उन्होंने हमेशा आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों को सहयोग किया है इसी परिपेक्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष से भी समय-समय पर आर्थिक सहायता पहुंचाई जाती हैl उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा दी गई राहत राशि राहत का काम कर सकती है । अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सहायता राशि में चिकित्सा प्रतिपूर्ति, छात्रों के पठन-पाठन एवं व्यवसाय व व्यापार को पुनर्जीवित करने के लिए दी गई है। आर्थिक सहायता से लाभार्थी अपने मूल कार्य की ओर लौट सकते हैं । अग्रवाल ने कहा है कि सरकार कुछ समय के लिए राहत जरूर दे सकती है परंतु आत्मनिर्भरता के साथ स्वरोजगार खड़ा कर प्रदेश की मुख्य धारा के साथ हर व्यक्ति को जुड़ने की आवश्यकता है ।


उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास के साथ-साथ आम जनजीवन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर प्रकार से सहयोग किया जा रहा है। विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है इसी प्रक्रिया के तहत संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ ऋषिकेश विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं l
उन्होंने अंत में कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर, स्वरोजगार, स्वावलंबन के साथ खड़े होने की आवश्यकता है, ताकि हम उत्तराखंड को देश का समृद्ध साली प्रदेश बना सके l
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र राणा, प्रधान गीतांजलि जखमोला, मनोज ज़ख्मोला, राजेश भारद्वाज, रविंदर, गवाडी, सुनीता रावत, मनोज शर्मा आदि लोग उपस्थित थे । जबकि लाभार्थियों में रितु देवी, सुधीर कुमार, शशिकांत गिरी, माया देवी, ओम नाथ उपाध्याय, गीता देवी, श्यामा देवी, कविता रावत, पुष्पा देवी, सतीश कुमार, कृष्णकांत डबराल, जमुना देवी, प्रीति कौर, रोहिणी आदि उपस्थित थेl कार्यक्रम का संचालन पार्षद विपिन पंत ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.