सल्ट पुलिस ने भांग की खेती नष्ट की, और लोगों को जागरूक किया.

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के निर्देश पर मादक पदार्थों के संबध में जिले भर में अभियान चलाए जा रहा है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट पुलिस का डंडा भाग की खेती पर चला। करीब 24 नाली भूमि पर में अवैध रूप से उगाई गई भांग को नष्ट किया। साथ ही ग्रामीणों को भांग से होने वाले नुक़सान की जानकारी दी।भांग के रेसे से रस्सियां तैयार होती है। वहीं भांग की चटनी और जाड़ों सब्जी में उसके दानों को पीसकर डाला जाता है। जिसकी तासीर गरम मानी जाती है। पुलिस ने भांग की खेती को नष्ट किया।एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वही एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद , सल्ट पुलिस कर्मी के सहयोग से थाना सल्ट में ग्राम पंचायत डोटियाल , इकूखेत , सराईखेत क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाकर खेतो में उपज रही भांग के पौधो को नष्ट किया गया। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि की नशे से आने वाले पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। जहा भी भांग के पौधो पाए जाते है दिखाई देता है तो उन्हें नष्ट कर दे। उन्होंने कहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.