मनोविज्ञान विभागीय परिषद द्वारा अतिथी संभाषण कार्यक्रम आयोजित

डोईवाला:

शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मनोविज्ञान विभागीय परिषद द्वारा अतिथी संभाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डॉ. अतुल कुमार (संस्थापक UIBS) मुख्य वक्ता थे ।

कार्यक्रम का उद्देश्य परामर्श कौशलों के बारे में छात्र- छात्राओं को अवगत कराना था । कार्यक्रम का शुभारम्भ,विभाग प्रभारी डॉ. वल्लरी कुकरेती द्वारा किया गया । तत्पश्चात डॉ. अतुल कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को परामर्श कौशल के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया तथा डॉ अतुल कुमार द्वारा रोलप्ले के माध्यम से छात्र छात्राओं को परामर्श कौशलों की तकनीकी जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं द्वारा परामर्श से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे गए। जिससे सत्र काफी संवादात्मक तथा जानकारी पूर्ण रहा । कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल विभाग प्रभारी डॉ. वल्लरी कुकरेती, डॉ० वन्दना गौड, डॉ. पूनम पांडेय ,डॉ. संतोष वर्मा ,डॉ.राखी पंचोला ,डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. संगीता रावत, डॉ.रवि रावत ,डॉ एन.डी. शुक्ला व मनोज भूषण की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. डी.सी. नैनवाल द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मनोविज्ञान विभागीय परिषद की अध्यक्ष -सुरेखा राणा, उपाध्यक्ष- धनञ्जय गौड, सचिव – सचिन डंगवाल, उपसचिव- सिद्धान्त बहुगुणा व कोषाध्यक्ष – प्रिया चौहान के साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.