अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम मनाया गया विधायक राजेश शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण…

   उधम सिंह नगर लालपुर:- अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित नारायणपुर तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला जी द्वारा ध्वजारोहण कर अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाई गई। विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अगस्त 1890 की रात महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई, जिसको महान क्रांतिकारियों, सेनानियों ने 9 अगस्त को शुरू किया। 9 अगस्त को आंदोलन की शुरुआत कर शहीदों ने प्रण किया कि करो या मरो की स्थिति में अब अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करना पड़ेगा। इस दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रुप में मनाया जाता हैं, आज हमें गर्व होता है कि उन महान सेनानियों के बलिदान की वजह से हम समाज में खुली सांस ले रहे हैं। कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों की बाकी यही निशां होगा। अपने शहीदों सेनानियों के बलिदानों से हमें सीख लेकर समाज सेवा करनी चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी देशहित में कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक शुक्ला ने उपस्थित समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारीयो व उपस्थित राष्ट्र प्रेमियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बहुप्रतीक्षित अयोध्या में  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कीर्ति स्तम्भ पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.